SSC CHSL-1 Result CUTOFF TIER 2 EXAM DATE 2018 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने आज SSC CHSL Tier 1 examinations 2017 के नतीजे जारी कर दिए। करीब 27 लाख उम्मीदवारों को इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार आज शनिवार को खत्म हो गया। SSC CHSL Tier 1 exam 2017 में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
यह परीक्षा 4 मार्च से 28 मार्च के बीच देश भर में कंप्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित की गई थी। टीयर-I में सफल उम्मीदवारों को टीयर-II परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टीयर-II परीक्षा की संभावित तिथि 8 जुलाई, 2018 है। ssc.nic.in पर रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी होंगे।
इस परीक्षा के तहत कुल वैकेंसी 3,259 है जो सफल उम्मीदवारों के चयन से भरी जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्ट असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट, टाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती होगी जिसके लिए पे स्केल – 5,200 – 20,200 का होगा।